Sunday, October 18, 2009

44. मुख्य पृष्ठ

अद्यतन संशोधन: 13-06-2010 22:48 ; कुल शब्द-संख्या = 11,380
 द्वितीय संशोधन: 08-05-2010 14:17 ; कुल शब्द-संख्या =   9,899

 प्रथम संशोधन:   21-02-2010 16:05 ; कुल शब्द-संख्या =   8,619


मगही कोश अभी निर्माणाधीन हइ ।

जे शब्द के खोजे के हइ ओक्कर, सूची के अन्तर्गत देल पहिला अक्षर के कड़ी (लिंक) के क्लिक कइल जाय ।

सन्दर्भ ग्रन्थ, पत्रिका वगैरह से उद्धरण लगि प्रयुक्त संकेत हीयाँ उपलब्ध हकइ ।

कोश में प्रविष्ट शब्द के आद्यक्षर















[नोट: भिन्न-भिन्न पुस्तक आउ पत्रिका में से चुन्नल मगही शब्द के एक जगह संग्रह करके वर्णक्रमानुसार प्रस्तुतीकरण कम्प्यूटर प्रोग्राम से कइल गेले ह । मगही शब्द के संग्रह करे बखत प्रोग्राम में अभी कुछ खास सुविधा के कमी के चलते कुछ शब्द दोबारा आ गेले ह, जेकरा से ई ऑनलाइन मगही कोश में शब्द के ठीक-ठीक संख्या अभी नयँ देल जा सकऽ हइ । लेकिन आशा हइ कि कुछ शब्द के दोहरयला से शब्दावली के संख्या में 10% से जादे वृद्धि नयँ होले होत । भविस में प्रोग्राम में सुधार से ठीक-ठीक शब्द-संख्या मालूम होतइ । ]

2 comments:

  1. यदि संभव हो तो संगत अंशों को तालिका रूप में इस प्रकार प्रस्तुत करें जिससे मगही का भोजपुरी और अंगिका आदि से अर्थ व प्रयोग-भिन्नता प्रकट हो।

    ReplyDelete
  2. आपका सुझाव तो बहुत अच्छा है । परन्तु यह ऐसे विद्वज्जनों का एक सामूहिक कार्य है जिन्हें इन सभी भाषाओं में दक्षता प्राप्त हो । मुझ जैसे अल्पज्ञ के वश की यह बात नहीं । मेरे मत में पहले इन सभी भाषाओं के पृथक्-पृथक् शब्दकोश तैयार होने चाहिए । बाद में तुलनात्मक अध्ययन किया जाना चाहिए । तभी आपके द्वारा सुझाए गए कोश का निर्माण संभव है ।

    ReplyDelete